बबेरू कस्बे में भाजपा के विजय रथ यात्रा का कस्बे के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलों से वर्षा कर किया स्वागत

0
443

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। नगर निकाय निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण का मतदान 11 मई को डाले जाने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा जी तोड़ मेहनत की जा रही है। और लोगों से मतदाताओं से प्रत्याशी व उनके समर्थक संपर्क करके अपने-अपने पार्टियों के पक्ष पर मतदान करने की अपील की जा रही है। जिसके तहत आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मैं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के बुंदेलखंड कानपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए जाने को लेकर विजय रथ यात्रा लेकर बबेरू कस्बे पर पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं व कस्बे के लोगों के द्वारा फूलों से वर्षा का जोरदार स्वागत किया गया है। वही कस्बा वासियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष पर मतदान करने की अपील किया है। मामला बबेरू कस्बे का है, जहां नगर पंचायत निर्वाचन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, और आने वाले 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें सभी प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क किया जा रहा है। उसी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवेद्र सिंह, कस्बे पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने के लिए विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे, जहां पर कस्बे के लोग कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य चौराहे पर फूलों से वर्षा कर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया है। वहीं कस्बे के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद व सदस्य पद के प्रत्याशी के पक्ष पर मतदान करने की लोगों से अपील किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी रथ यात्रा के स्वागत करने में मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here