18 नेता भाजपा में शामिल; अखिलेश का तंज-कुछ लोग 2000 की नोट की तरह बदल जाते हैं
बीजेपी का ऑपरेशन कमल:15 बड़े नेता ने की बीजेपी ज्वाइन; पूर्व सांसद दोबारा पार्टी में आए, साहब सिंह, राजपाल सैनी, जगदीश हुए भाजपाई
लखनऊ। यूपी में ऑपरेशन कमल चल रहा है। सोमवार को बीजेपी में विपक्ष के 15 से ज्यादा नेताओं ने ज्वाइनिंग ली। में साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, अंशुल वर्मा जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। 80 लोकसभा सीटों पर जीत के के लिए सपा- आरएलडी के कई सांसद और पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
एनडीए में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर और सपा विधायक दारा सिंह चौहान के शामिल होने के बाद बीजेपी अपना कुनबा बढ़ा रही है। सपा और आरएलडी के नेताओं का बीजेपी में आने का क्रम बना हुआ है। इनमें पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह, राजपाल सैनी, जगदीश सोनकर, सुषमा पटेल समेत कई और बड़े चेहरे शामिल हैं। ज्वाइनिंग कार्यक्रम में कुछ इस तरह से विजयी मुद्रा में नेता नजर आए। ज्वाइनिंग के मौके पर सबको भगवा पटका पहनाया गया।
अंशुल 2014 में लड़ चुके हैं हरदोई से लोकसभा चुनाव
पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी में फिर से घर वापसी कर ली है। दरअसल 2014 में अंशुल वर्मा ने बीजेपी के टिकट से हरदोई लोकसभा चुनाव जीता था। लेकिन 2019 में जब उनका टिकट कटा तो वह सपा में शामिल हो गए। अब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अंशुल वर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। अंशुल वर्मा अनुसूचित जाति से आते हैं।
पीएम के खिलाफ चुनाव लडऩे वाली शालिनी भी बीजेपी में शामिल
बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में दूसरा नाम शालिनी यादव का है। 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ सपा के टिकट से चुनाव लड़ी थी। शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी और जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था।
पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूर्वांचल के बड़े चेहरों को बीजेपी में शामिल होना जरूरी है यही कारण रहा कि जहां बीजेपी ने पूर्वांचल से ही आने वाले दारा सिंह चौहान को सदस्यता दिलाई और अब जौनपुर से आने वाले पूर्व विधायक गुलाब सरोज, पूर्व विधायक सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर ने आज बीजेपी की सदस्यता ली है। पूर्वांचल में आने वाले 26 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर पिछड़ा और अति पिछड़े समाज के लोगों की अधिकता हैं, यही कारण है कि पिछड़े समाज से आने वाले सपा के ज्यादातर नेताओं को बीजेपी अपने पाले में गिराने का काम कर रही है।
राजपाल सैनी, साहब सिंह सैनी ने भी ली बीजेपी की सदस्यता
रालोद नेता और बसपा से राज्यसभा सदस्य रहे राजपाल सैनी और साहब सिंह सैनी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है ।राजपाल सैनी 2022 में खतौली से आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन वह जीत नहीं पाए।राजपाल सैनी हो या फिर साहब सिंह सैनी, दोनों ही पिछड़ी बिरादरी से आते हैं। ऐसे में बीजेपी पश्चिमी यूपी में समाज को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग के साथ है।
केशव प्रसाद बोले- विपक्षी यही सोचेंगे कि जमानत बचाए कैसे…
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, हम 2024 में यूपी की 80 सीट जीत रहे हैं। तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जीत कर असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता यही सोचेंगे कि अपनी जमानत बचाए कैसे…। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुडऩे का निर्णय लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।