अवधनामा संवाददाता
नवसृजित कामाख्या धाम नगर पंचायत के बने पहले अध्यक्ष
अयोध्या। मां कामाख्या का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में उतरे शीतला शुक्ला ने इतिहास रच दिया है भाजपा उम्मीदवार शीतला प्रसाद शुक्ला उर्फ करिया दादा ने 221 मतों से जीत हासिल की नवसृजित पंचायत मां कामाख्या धाम में मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा जताया भाजपा प्रत्याशी शीतला प्रसाद शुक्ला को 3554 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे सपा प्रत्याशी अनित शुक्ला को 3333 मत मिले हैं इस प्रकार शीतला शुक्ला को 221 मतों से विजई घोषित किया गया। शीतला शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मेरे ऊपर किया है वह हर हाल में पूरा करूंगा नई नगर पंचायत है इसलिए अभी काम बहुत है क्षेत्र का चौतरफा विकास करना है ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करूंगा और उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा।