दलितों को मुस्लिमों से अलग करने के लिए बीजेपी की नयी साजिश

0
112

भाजपा ने देश में कुछ राजनीतिक दलों की ओर से मुस्लिम-दलित गठजोड़ की कोशिशों पर तीखा हमला बोला है। दलितों को बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मुसलमानों के बारे में राय समझने की अपील की है।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने डॉ. आंबेडकर की पुस्तक ‘पाकिस्तान एंड द पार्टीशन ऑफ इंडिया’ के कुछ अंशों का हवाला देते हुए ‘जय भीम-जय मीम’ के नारों से दलितों को सावधान रहने को कहा है।

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “ओवैसी जैसे मौकापरस्त मुसलमान नेता ‘जय भीम, जय मीम’ के नारे का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए करते हैं, मगर बाबासाहेब आंबेडकर ने इस ‘मुस्लिम भाईचारे’ के संदर्भ में क्या कहा, ये दलित समाज को समझना होगा।

 

मालवीय ने आगे डॉ. आंबेडकर की किताब का कथित अंश पेश किया, जिसमें कहा गया है, “मुस्लिम भाईचारा एक बंद निकाय की तरह है, जो मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के बीच भेद करता है। वह बिल्कुल मूर्त और स्पष्ट है।

 

इस्लाम का भाईचारा मानवता का भ्रातृत्व नहीं है, मुसलमानों का मुसलमानों से ही भाईचारा है। यह बंधुत्व है, परंतु इसका लाभ अपने ही समुदाय के लोगों तक सीमित है और जो इस समुदाय से बाहर हैं, उनके लिए इसमें सिर्फ घृणा और शत्रुता ही है।”

 

उन्होंने कहा, “जब भी मैं शाहीनबाग को देखता हूं, जहां सीएए के खिलााफ राजनीतिक विरोध को सही ठहराने के लिए लोग आंबेडकर की तस्वीर लिए रहते हैं, तब मुझे याद दिलाया जाता है कि मुसलमानों के बारे में उनकी क्या राय थी। हमें सामूहिक रूप से इन अवसरवादियों का विरोध करते हुए बाबासाहेब की विरासत को बचाना चाहिए।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here