Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeगांवों को साधन संपन्न बनाकर समग्र विकास करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य-...

गांवों को साधन संपन्न बनाकर समग्र विकास करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य- सांसद

 

 

अवधनामा संवाददाता

डबल इंजन की सरकार में गांवों को शहरी जैसी सुविधा मिल रही- मोहन वर्मा
सिरसिया गांव में मनरेगा पार्क का सांसद व विधायक ने किया लोकार्पण
कुशीनगर। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है गांव को साधन संपन्न बनाकर समग्र विकास करना है। इसलिए गांवों का विकास, देश का विकास होगा। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आठ वर्षों का कार्यकाल देश का कायाकल्प करने वाला रहा है। इन 8 वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों का जीवन बदलने का अभियान चलाया, तो पारदर्शिता के साथ सुशासन के नए मानदंड गढ़े है। भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर कड़े प्रहार किए तो दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाएं।
उक्त बातें गुरुवार को मोतीचक ब्लॉक के सिरसिया गांव में 27 लाख रुपये की लागत से बने मनरेगा पार्क का बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने लोकार्पण करने के पश्चात मां सिघसनी माई मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पकार है, उन्होंने लोगों का जीवन बदला राजनीति की संस्कृति बदली और देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना धर्म जाति देखें सभी योजनाओं से समान रूप से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। कुशीनगर को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और मेडिकल कालेज देकर मोदी और योगी ने कुशीनगर को विकास के मुख्यधारा से जोड़ा जिसकी गुणगान पूरे देश में की जा रही है। शुद्ध पेजयल, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान निधि देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया। कोरोना काल में निःशुक्ल वैक्सीन, फ्री राशन देकर लोगों को भूखे और बीमारी से बचने का कार्य देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड और हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सयुंक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने गांवों को शहरी जैसे सुविधा देने का कार्य किया। आज गांवों में बेहतर सड़क का निर्माण हो रहा है। 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है। गरीब परिवार जिसके सर पर छत नहीं आवास, स्वच्छता अभियान के तहत सभी को शौचालय, भविष्य का पानी संकट को देखते हुए अमृतसरोवर के तहत पोखरों का सुंदरीकरण, गांवों में ही पेंशन तथा अन्य कार्य के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, पंचायत भवन को कंप्यूटर, वाईफाई सुविधा से लैस किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान नवरंग सिंह द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा बरसात को देखते हुए ग्राम सभा में एक हजार लोगों में छाता वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह मुन्ना ने किया।
इस मौके पर मोतीचक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह सोनू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाही फैजान, कुँवर आकाश सिंह, पी डी जगदीश त्रिपाठी, बीडीओ अनिल कुमार राय, एडीओ आइएसबी प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत अनवारुल सिद्दीकी, एपीओ आलोक कुमार यादव, टीए ए के पांडेय, राजेश कुमार, रामकृपाल, कमलेश कुमार, बीरेंद्र पांडेय, बृजेश उपाध्याय, मनीष सिंह, ज्ञानचंद कुँवर, राकेश उर्फ भोला यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular