भाजपा की जनपदीय संगठनात्मक बैठक संपन्न

0
143

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र -सोमवार को चोपन मण्डल के नगर स्थित श्याम लाज में जिले की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में जिला प्रभारी अमरनाथ यादव मौजूद रहे| सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने बैठक में बूथ सशक्तिकरण, नमो एप, सरल एप, मतदाता जागरुकता अभियान आदि प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा किये और बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से बारी बारी से संगठन द्वारा दिये गये दायित्व पर वृहद चर्चा किये। वहीं जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा को हर गांव और शहर तक पहुंचाकर विकास कार्यों की जनता में चर्चा करें और लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताएं बैठक में तीन मंडल अध्यक्षों के नाम का भी घोषणा किया गया जिसमें घोरावल से सुभाष चन्द्र सिंह पटेल, रेनूकुट से हरिराम छवि तथा दुद्धी से सुमित सोनी को नई दायित्व दी गई | इस मौके पर ओमप्रकाश दूबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल,कुशुम शर्मा,पुष्पा सिंह, हेमलता जायसवाल, शारदा खरवार, सूर्य मणी तिवारी,आसुतोष चौबे, सुरेन्द्र अग्रहरी, राकेश पाण्डेय,वृजेश पाण्डेय, सुरेश शुक्ला,सतीश पांडेय, मनोज सिंह, सुनील सिंह, डॉ सत्येंद्र आर्य,विकास चौबे, संतोष शुक्ला , प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे| संचालन जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने किया |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here