अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत वुधवार को चोपन में बैरियर रामलीला मैदान से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कि प्रितनगर में जाकर समाप्त हुआ।इस तिरंगायात्रा के माध्यम से लोगो को जागरूक कर हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक नगर में घरों की छतों, बालकोनी खिड़कियों पर शत प्रतिशत राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई। तिरंगा यात्रा में नगर सहित आसपास के अतिउत्तसाही देशप्रेम से ओतप्रोत सैकड़ों लोगो ने प्रतिभाग किया तथा पूरे नगर में भारत माता कि जय राष्ट्रभक्ति , गीतों पर भारत माता की जयघोष करते तिरंगा यात्रा में शामिल हुये तिरंगा यात्रा चोपन बैरियर से मेन मार्केट होते हुए प्रितनगर तक ले जाया गया जहा पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में गुरुद्वारा इण्टर कालेज के बच्चे बैंड बाजा बजाकर आगे आगे चल रहे थे व स्काउट गाइड के बच्चे भी मौजूद रहे जो तिरंगा यात्रा में अनुशासित ढंग से कदमताल करते हुए चल रहे थे। जगह जगह तिरंगा यात्रा में लोगों द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पूरी फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, संजीव त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी,संजय जैन,धर्मेंद्र जायसवाल,प्रदीप अग्रवाल,सोनी रावत,विशाल पाण्डेय, मंजू गिरी, विकास चौबे, मनीष प्रताप सिंह, परशुराम केशरी, प्रदीप गिरी, मनीष तिवारी, दयाशंकर निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में तिरंगा यात्रा में लोग उपस्थित रहे।
Also read