मिल्कीपुर और दिल्ली में शानदार जीत पर भाजपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

0
72

जय श्रीराम के नारों के साथ जमकर की आतिशबाजी।

सुल्तानपुर।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली शानदार जीत का जश्न मनाया। शनिवार को तिकोनिया पार्क में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर फूल माला भी पहनाया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए।_

आपको बता दें कि भाजपा को 27साल बाद दिल्ली विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत पर जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए.वर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गारंटी की जीत है। उन्होंने इसे दिल्ली की जनता,अयोध्यावासियों और कार्यकर्ताओं की जीत बताया। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बधाई पर उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिकता है,चुनाव में जीत-हार स्वीकार करना स्वाभाविक है। उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों के बारे में जिलाध्यक्ष राम आशीष वर्मा ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2027में भारी मतों से जीत सुनिश्चित है। उन्होंने मिल्कीपुर में मिली जीत और महाकुंभ के सफल आयोजन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में पार्टी की स्थिति मजबूत है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here