भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाया पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस

0
153

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र- गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की 43 वां स्थापना दिवस चोपन मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । मंडल कार्यालय चोपन में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर भाजपा का झंडा लगा कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया । स्थापना दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामना के साथ पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अपना योगदान दिए सभी महापुरुषों को नमन करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मां भारती को विश्वगुरु के स्थान पर ले जाने के लिए हम सबको ऐसे ही कार्य करते रहना है । स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी, राजेश अग्रहरि, डा. सत्येंद्र आर्य,प्रदीप अग्रवाल ,संजय जैन ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी रीति नीत के बारे में विस्तार से बताया । इस मौके पर लवकुश भारती, धर्मेंद्र जायसवाल, रामकुमार सोनी, रामदुलार खरवार, दिव्य विकास सिंह,आईटी विकास सिंह छोटकू,अरुण सिंह गहरवार हिमांशु प्रियदर्शी, घनश्याम चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here