नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई बेहद शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी शनिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। इससे पहले, शुक्रवार को पाक उच्चायोग के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तोडफ़ोड़ की।
पाक उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन
भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। नाराज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पाक उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाई पुलिस
बता दें, पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की बहुत कोशिश की। रास्ते में बैरिकेड्स भी लगा दिए, लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पाए। कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।
पाकिस्तान के पप्पू हैं बिलावल- सूर्या
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिलावल आतंकी देश के हताश विदेश मंत्री हैं। उन्हें पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी, इसके बावजूद वह आतंकियों के साथ खड़े हैं। आज पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखना चाहता। वहीं, पूरा विश्व आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।
भुट्टो का बयान असभ्य
बिलावल भुट्टो के बयान पर विदेश मंत्रालय ने भी करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने भुट्टो के बयान को असभ्य बताया और कहा कि यह निचले स्तर का बयान है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को एक शहीद बताता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को शरण देता है।