जैसे अंग्रेजों ने भारत छोड़ा था वैसे ही बीजेपी को भी गद्दी छोड़नी पड़ेगी : शेखर

0
57

BJP will have to leave the throne just like the British left India: Shekhar

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज (Prayagraj)। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर हंडिया विधानसभा कार्यालय पर कांग्रेस जनों द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  महेश त्रिपाठी तथा संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश तिवारी तिवारी ने की ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सम्मानित सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेखर बहुगुणा जी ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर आप से भारी संख्या में आए एकत्रित है मुझे देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई हरिया की पवित्र भूमि मेरी माता जी की कर्मभूमि रही है जहां से वह सांसद थी मेरा स्वतंत्र संग्राम सेनानी परिवार होने के नाते आज आपके बीच में आकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हुई है देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी की अगुवाई में आज के ही दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन को जनता ने अपना आंदोलन बना लिया था पूरे देश में लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान दिया तथा जेल के सलाखों में भरे गए फिर भी उनके उत्साह में कभी कमी नहीं आई जिस का प्रतिफल रहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ आज 80 वर्ष होने को है हम सब उस दिवस को श्रद्धा उत्साह के साथ मना रहे हैं और महान शहीदों को नमन कर रहे हैं हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं उनके द्वारा स्थापित मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं आज की वर्तमान सरकार लोक संघ के उन उच्च आदर्शों को तिलांजलि दे रही है जो लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं लगभग 9 महीने से किसान आंदोलन रत है पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है अन्नदाता का अपमान देश का अपमान है  बहुगुणा ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजाद हैं और आजाद मुल्क में सांस ले रहे है। आज भारत जो चतुर्दिक प्रगति की ओर अग्रसर है उसका श्रेय हमारे नेताओं को जाता है जिन्होंने देश को मजबूत बनाया है परंतु वर्तमान सरकार खोखले नारे देकर सत्ता में जरूर आई परंतु एक भी नारा पूरा नहीं कर सकी देश आज इस कुशासन से निजात पाना चाहती है। समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  जावेद उर्फी ने कहा कि आज महंगाई जिस प्रकार से चरम पर है इससे जनता त्रस्त है रसोई गैस डीजल एवं पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं परंतु कुंभकरण निद्रा में निमग्न यह सरकार जनता का दोहन कर रही है आज के इस पवित्र दिवस के अवसर पर हम सब प्रतिज्ञा लकी इस सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। देश में पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करेंगे उक्त अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च भी निकाला गया जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रतिभाग किया उक्त अवसर पर जिन प्रमुख नेताओं ने प्रतिभाग किया उनमें सर्वश्री दीपचंद तिवारी, विनय दुबे अशोक मिश्र, अशफाक अहमद, दयाराम मिश्र, शिव चंद बिंद, लवकुश मिश्रा, बालेंद्र शुक्ला, महेश शुक्ला, अनुपम श्रीवास्तव, शीतला पाठक, सुभाष यादव झोटीं, मयंक प्रताप सिंह, अकमल इमाम, रामकृपाल गुप्ता, राकेश बिंद, परवेज अहमद, तीर्थराज तिवारी, राकेश मिश्रा, राज बहादुर सिंह, शिवराम वर्मा, तीर्थराज मिश्रा, मटरू बिंद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here