देश के आजादी दिलाने वाले महान देशभक्तों को क्रांति दिवस के रूप में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाएगी भाजपा= अजीत रावत

0
156

BJP will celebrate the great patriots who brought freedom of the country as revolution day from August 9 to August 14 = Ajit Rawat

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष श्री अजब अजीत रावत द्वारा रावटसगंज ब्लॉक में स्थित विवेकानंद प्रेछा गृह में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान के उपरांत माल्यार्पण कर उनके जीवनी को याद किया गया सदर ब्लाक प्रमुख क्षेत्र अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा काशी अजीत रावत ने बताया स्वामी जी महान प्रेरणा स्रोत भारतीय संस्कृति के विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले महापुरुष का जन्म 12 जनवरी 1963 को को हुआ था इस महान विभूति के जन्म से भारत माता का भी गौरवान्वित हुई थी 1893 में शिकागो विश्व धर्म परिषद में भारत के प्रतिनिधि बनकर यूरोप में भारतीयों को हीन दृष्टि से देखते थे उगते सूरज को कौन रोक पाया वहां लोगों के विरोध के बावजूद एक प्रोफ़ेसर के प्रयास से स्वामी जी को बोलने का अवसर मिला स्वामी जी ने बहनों एवं भाइयों का कर श्रोताओं को संबोधित किया स्वामी जी के मुख से यह शब्द सुनकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत हुआ था उनको मंत्रमुग्ध हो कर सुनते रहे समय कब बीत गया पता ही नहीं चला अध्यक्ष गिब्सन के अनुरोध पर स्वामी जी आगे बोलना शुरू किए तथा दो 20 मिनट से अधिक बोलते रहे उनके अभिभूत हो हजारों लोग उनके शिष्य बन गए आलम यह था कि जब कभी सभा में शोर होता तो उन्हें स्वामी जी के भाषण सुनने का प्रलोभन दिया जाता सारी जनता शांत हो जाती है अपने व्याख्यान से स्वामी जी ने सिद्ध कर दिया कि हिंदू धर्म भी श्रेष्ठ है उनमें सभी धर्मों को समाहित समाहित की क्षमता है इस अद्भुत सन्यासी ने सात समंदर पार भारतीय संस्कृति का ध्वज फैलाया स्वामी जी केवल संत ही नहीं देशभक्त है वक्ता विचारक लेखक एवं मानव प्रेमी थे अट्ठारह सौ निन्यानवे में कोलकाता में भीषण प्लेग फैला अस्वस्थ होने के बावजूद स्वामी जी ने तन मन धन से महामारी से ग्रसित लोगों की सहायता करके इंसानियत की मिसाल दी स्वामी विवेकानंद ने 1मई1897 को रामकृष्ण मिशन की स्थापना की रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्मयोग मानता है जो कि हिंदुत्व में प्रतिष्ठित एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है 39 वर्ष के संक्षिप्त जीवन काल में स्वामी जी ने जो अद्भुत कार्य किए वह अपने आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करते रहेंगे 14 जुलाई 1902 स्वामी जी का अलौकिक परमात्मा में विलीन हो गया स्वामी जी का आदर्श वाक्य उठो जागो और तब तक न रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए ।
अनेक युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है स्वामी विवेकानंद जी का जन्म राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है उनकी शिक्षा में शिक्षा है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है
आज दिवस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री ,सभासद अभिषेक गुप्ता जी नगर मंत्रि,सभसाद अमन वर्मा,अखिलेश कश्यप ,राजेश बल्ला ध्रुव कांत द्विवेदी अजय रावत शैलेंद्र रावत राहुल शर्मा सत्यम सोनी अजय गुप्ता सीपी पटेल आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here