भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाएगी–

0
285

अवधनामा संवाददाता

गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला करेंगे संबोधित।

सुल्तानपुर।भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती सोमवार 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।इस अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम पयागीपुर कार्यालय पर आयोजित होगा।यहां पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गोष्ठी आयोजित होंगी।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सोमवार 25 दिसम्बर को बीजेपी कार्यालय पर 11:00 बजे से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। गोष्ठी में सभी जनप्रतिनिधियों,पूर्व जिलाध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here