भाजपा करेगी प्रचार,प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर सीएम ने आनलाइन गिनाए कार्य,

0
152

BJP will campaign, CM completes work online after completion of four years of state government,

आगरा। (Agra) सूबे  (State) की सरकार के चार साल पूरा होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने आनलाइन विकास कार्य (Online development work ) गिनाए। आरबीएस कालेज (RBS College ) के खंदारी परिसर (Khandari Complex) स्थित सभागार (Auditorium) में स्क्रीन लगा भाजपाइयों इसका प्रसारण (Broadcasting ) किया। अब अागामी (Forward) सात दिन पार्टी पदाधिकारी,( Officer) जनप्रतिनिधि (Public representative) एवं कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र (Karyakar Assembly Constituency ) स्तर से लेकर बूथ स्तर (Booth level ) पर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।

आरबीएस (RBS)  सभागार में सीएम के आनलाइन संबोधन के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने विकास कार्यो की पुस्तक का विमोचन किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि 26 मार्च तक पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी और सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए किए गए कार्यो को साझा करेगी। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्प आय वर्ग वालों, किसानों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं के लिए कार्य किए जा रहे हैं। अपराधियों पर नकेल कसी है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया है। संक्रमण काल में निश्शुल्क राशन घर-घर पहुंचाया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,( Purushottam Khandelwal)  रामप्रताप सिंह चौहान, (Ram Pratap Singh Chauhan )महेश गोयल,( Mahesh Goyal)  जितेंद्र वर्मा, (Jitendra Verma,) मेयर नवीन जैन, (Naveen Jain ) एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी, (City Prabhakant Awasthi ) सीडीओ जे रीभा, (CDO J Ribha) भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, (Girraj Kushwaha )महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, (Bhanu Mahajan) जिला महामंत्री संतोष कटारा, ( Santosh Katara ) संतोष सिकरवार, (Santosh Sikarwar ) रामकुमार शर्मा, (Ramkumar Sharma )सोनू चौधरी (Sonu Chaudhary ) आदि मौजूद थे।

सरकार की उपलब्धियों (Achievements ) को साझा (Shared ) करने शनिवार को डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma ) आगरा (Agra) आ रहे हैं। वे फतेहाबाद रोड (Fatehabad Road ) स्थित पल्स गार्डन (Pulse garden ) में आयोजित कार्यक्रम (Organized event ) को संबोधित (Addressed ) करेंगे। 21 मार्च को संगठन (Organization ) द्वारा किसानों के संवाद कार्यक्रम (Dialogue program ) होंगे, जिसमें उन्हें नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाए जाएंगे। 22 को हर जिला पंचायत वार्ड में युवा सम्मेलन होंगे। उन्हें कौशल विकास योजनाओं, (Skill development schemes ) स्टार्टअप के बारे में बताया जाएगा। 23 मार्च को तहसील स्तर पर मातृ शक्ति अभिनंदन समारोह (Mother power greetings ceremony ) होंगे। इसमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वालों के साथ जागरूकता कार्यक्रम होंगे। सरकार द्वारा उनके लिए किए जा रहे कार्यो को गिनाया जाएगा। 25 और 26 मार्च को पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर उपलब्धियां गिनाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here