बीजेपी देश को बेचना चाहती है,उनके डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे, हम बना रहे महा जोता;ममता बनर्जी

0
141

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा देश को बेचना चाहती है। उनके डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे। वे राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन और 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे। हम भाजपा के खिलाफ ‘महाजोताÓ (बड़ा गठबंधन) करने की कोशिश कर रहे हैं और यह जल्द ही किया जाएगा।
कूचबिहार में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करते हुई ममता ने कांग्रेस को बंगाल में बीजेपी की दूसरी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ महा जोता बनाने की कोशिश कर रहे हैं और यहां महा-घोंट बनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कहा कि ममता ने कांग्रेस बंगाल में बीजेपी की दूसरी टीम है।
कांग्रस- माकपा-बीजेपी महाघोट बना रहे
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बंगाल लौंटीं ममता बनर्जी ने कांग्रेस और माकपा और बीजेपी को ‘महा-घोंट बताया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के बहकावे में न आएं। बीजेपी झूठों की पार्टी है, उस पार्टी को वोट न दें, जो लोगों के लिए परेशानी खड़ी करे। वहीं कांग्रेस और माकपा को भी बाय-बाय करें।
ममता ने कूचबिहार में पंचायत चुना व प्रचार के दौरान कहा कि इन तीनों दलों ने हाथ मिलाया है। हम दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ महा जोत (महा गठबंधन) बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां उन्होंने मेरे बारे में अपशब्द भी कहे।
मैं महा-घोंट को तोड़ दूंगी
वे ‘महा-घोंट (बड़ी जटिलताएं) पैदा करना चाहते हैं। मैं उस महा-घोंट को तोड़ दूंगी और दिल्ली-बंगाल में केवल महा-जोत होगा। ममता ने कांग्रेस को बंगाल में बीजेपी की ही टीम बताया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को एक भी वोट नहीं दें। सीपीएम को वापस मत लाओ और कांग्रेस यहां बीजेपी की ही एक और टीम है, इसलिए उन्हें वोट न दें।
बीजेपी के सुकातां मजूमदार बोले- ममता पीएम नहीं बन सकती
वहीं ममता बनर्जी के इस बयान पर बंगाल बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने पलटवार किया है। मजूमदार ने कहा कि आप माकपा और कांग्रेस से मीटिंग करने के लिए पटना गईं थीं ताकि हम पर महा-घोंट बनाने का आरोप लगा सकें। कैमरा झूठ नहीं बोलता है। माकपा नेता सीताराम येचुरी, आपसे क्या बोल रहे थे ममता अपने पूरे जीवन में प्रधानमंत्री नहीं बन सकती हैं और न ही उनका भतीजा पीएम बनेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here