अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। (Prayagraj) आज बीजेपी सरकार केवल जुमलेबाजी की सरकार बनकर रह गयी है और केवल चुनाव के समय ही उनके वायदे एते हैं और सरकार बनने के बाद सब भूल जाता है , जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी में जनता का भरोसा बढ़ा है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश बीजेपी मुक्त हो जाएगी , इसकी बानगी हर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों की भीड़ के रूप में देखा जा सकता है .
उपर्युक्त बात कहते हुए प्रयागराज जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा अनीता श्रीवास्तव ने जार्जटाउन सपा कार्यालय में हुए महिला सभा की बैठक में कहा कि आज कोरोना प्रयागराज में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है अस्पतालों में जगह नहीं है , लेकिन शहर में दो दो संसद , नौ विधायक और मेयर होते हुए भी साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज प्रयागराज में हो ही नहीं सकता है . सपा नेता अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं का बहुत सम्मान है और उनको ऊँचे से ऊँचे पदों पर आसीन किया जाता है चाहे विधायक हों या पदाधिकारी या मंत्री .
सपा नेता के अनुसार समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों के रोजगार के लिए प्रयागराज में पावर प्लांट लगे , सरस्वती हाई टेक सिटी की स्थापना हुई , राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हुई लेकिन बीजेपी किसी क्षेत्र में नव निर्माण नहीं करवा सकीय बल्कि सपा के कार्यों को अपना बताकर पत्थर लगवा रही है . पंचायत चुनाव में सपा के ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि जीत कर इसका जवाब देंगे .
जिला महासचिव महिला सभा निशा शुक्ला ने बैठक में कहा कि आज जनता बीजेपी की सरकार से त्रस्त है और महगाई , बेरोजगारी , गिरती कानून व्यवस्था से परेशान है , जनता चुनाव का इन्तजार कर रही है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने को तत्पर है और 2022 में विपक्ष में किसी पार्टी के पास वो ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को स्थान्तरित कर सके सिवाय समाजवादी पार्टी के . सभी पदाधिकारियों को मिशन 2022 में जुट जाना चाहिए .
सपा महिला सभा की बैठक में जिला महासचिव महिला सभा निशा शुक्ला, , शारदा पटेल , राधा पटेल , मंजू यादव , हूर फातिमा , रईसा बानो कमला भारतिया कमलेश केरवानी गुड्डीयादव पूनम दूबे आदि महिलाए उपस्थित थीं .