जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जे को लेकर बीजेपी ने कसी कमर

0
106

अवधनामा संवाददाता 

एमएलसी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का किया भव्य स्वागत

आज़मगढ़। (Azamgarh) भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर किया गया अभिनंदन,  जिसमें दर्जन भर निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य भाजपा में हुए शामिल हुएं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें तथा पूर्वांचल विकास बोर्ड़ के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्रम भेंट कर व माल्यार्पण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे दम-खम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी पार्टी नेतृत्व की यह मंशा है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का कार्यकर्ता ही जीत कर जाएगा जिससे एक ईमानदार जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा जो ग्रामीण जनता और क्षेत्र का विकास ठीक ढंग से हो सकेगा , जिस प्रकार से हमें जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिल रहा है ऐसा विश्वास होता है कि हम निश्चित ही आज़मगढ़ में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर रहेंगे। जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हमारी पार्टी के  सभी वरिष्ठ नेता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं, हमें भारी संख्या में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ है , आज दर्जन भर निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कार्यालय पहुँचकर अपना समर्थन दिया है, हम जीत के आंकड़े के बिल्कुल पास हैं, निश्चित ही इस बार भाजपा का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा।  जिलाध्यक्ष भाजपा आज़मगढ़ ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने कई सीटों को जीताकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाई है ,ग्रामीण  जनता क्षेत्र का विकास चाहती है और भाजपा विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है, पार्टी के सभी नेता पूरे इस चुनाव को जिताने के लिए लग जाएं। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संजय निषाद, रामपाल सिंह,  शकुंतला गुप्ता, अमरनाथ यादव, शशिकला यादव, बिंदु सिंह, ज्योति विश्वकर्मा, पूनम यादव, पृथ्वीपाल सिंह, नन्दलाल चौहान, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, फौजदार यादव, के०डी०राम, राधेश्याम यादव, सचिदानंद सिंह सचिन, मंशा यादव, अंकित गुप्ता सहित लगभग दो दर्जन जिला पंचायत सदस्यों का अंगवस्त्र भेंट कर किया गया अभिनन्दन। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानन्द राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयनाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, कन्हैया लाल निषाद, डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , नागेंद्र पटेल, जयप्रकाश जायसवाल, अनुसूचित आयोग के सदस्य तीजा राम सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here