भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पी. एम. आवास लाभार्थियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

0
179

लखनऊ 25 सितम्बर। भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा सरोजनीनगर विधानसभा में राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के छुहारा खेड़ा में प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय लाभार्थियों के मध्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय विधायक/प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाती सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहे, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंडित जी चाहते थे कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पंहुचे और उसे बराबरी का दर्जा मिले, और ऐसी विचार धारा को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने बढ़ाया जिसको वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस और शौचालय किसानों के लिए किसान सम्मान निधी के रूप में प्रति वर्ष छः हजार रुपए देने का काम जैसी अनेकों योजनाओं को लागू करने का काम किया है।

इन सारे लाभ और योजनाओ को अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने का काम हमारी सरकारों द्वारा किया जा रहा है। हमारे देश का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है, यहां दूध दही की भरमार थी, सोने की चिड़िया कहलाता था भारत देश। एक बार फिर इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनकर भेजा और हमारे प्रधानमंत्री देश को पुनः वह गौरव प्रदान हो ऐसे कार्यों और योजनाओं में अपना सम्पूर्ण योगदान से रहे हैं।

भारत देश विश्व गुरु बने, सभी देशवासी सुखी और संपन्न रहे ऐसा भारत बनाने में हमारी पार्टी और सरकारी काम कर रही हैं, यही पंडित दीनदयाल जी के सिद्धांतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, शिवशंकर विश्वकर्मा, पार्षद बीना रावत, सरबजीत  सिंह, सेक्टर संयोजक राम अवतार, बूथ अध्यक्ष नंदलाल, अर्जुन लोधी सहित छुहारा खेड़ा के पी.एम. आवास एवं शौचालय आदि योजनाओं के लाभार्थी एवं गांववासी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही भाजपा महानगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आयोग, बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, प्रदेश, क्षेत्र के पदाधिकारियों, मंडल, सेक्टर प्रभारियों एवं मंडल, सेक्टर बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा भी लखनऊ महानगर के 392 सेक्टरों के 2168 बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती फिजिकल डिस्टेंसिंग व फेस कवर का उपयोग करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण स्मरण किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here