प्रदेश में भाजपा ने फैलाया नफरत का वायरस: प्रशांत

0
46

BJP spread virus of hatred in the state: Prashant

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। राष्ट्रीय लोकदल के एससीएसटी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त कन्नौजिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश प्रदेश में एक नफरत का वायरस फैला दिया है, जिसको वह भाईचारे की वैक्सीन से दूर करने का काम करेंगे, ताकि सर्वसमाज में धर्म निरपेक्षता, आपसी सौहार्द मजबूत हो तथा हर वंचित समाज को न्याय मिलें, इसी उद्देश्य को लेकर न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त कन्नौजिया आज यहां लोनिवि के अतिथि भवन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दलित समाज पिछले लंबे समय से पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह व पूर्व मंत्री स्व.चौ.अजित सिंह की अगुवाई में चला है और अब रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश प्रदेश में नफरत की राजनीति कर समाज में नफरत की खाई फैला दी है, उनका मानना है कि जो नफरत का वायरस समाज में फैल गया है, इसको भाईचारे की वैक्सीन से समाप्त किया जायेगा, ताकि दलित, पिछडे़, अल्पसंख्यक समाज को न्याय मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, वंचित समाज का शोषण हो रहा है। दलित समाज को तो पूरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, कहीं उन्हें घोड़ी पर बैठने नहीं दिया जाता, तो कहीं मूंछ रखने पर उसका विरोध किया जाता है और दबंगता के बल पर उनकी मंूछ तक काट दी जाती है, जो संविधान की मूल प्रकाष्ठा भी उल्लंघन है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार दलित उत्पीड़न को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इन्ही मुद्दों को लेकर पार्टी द्वारा न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे वंचित समाज को न्याय मिल सकें और समाज में फैली नफरत को भाईचारे से समाप्त किया जा सकें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रालोद 2022 के चुनाव में मजबूती के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है और दलितों का उत्पीड़न करने वाले लोगों को सजा दिलाने का काम किया जायेगा। वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष चौ.यशवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वृंदा तोमर, पूर्व सांसद मंुशी रामपाल, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, त्रिलोकी राम दिवाकर, डॉ.सुशील कुमार, नरेन्द्र खजूरी, जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, प्रदेश सचिव चौ.धीर सिंह, वरिष्ठ नेता चौ.नीरपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here