मतगणना स्थल के बाहर आपस में भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात घूंसे

0
152

यूपी की राजधानी लखनऊ में चुनाव की गर्मी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के सिर चढ़ गई। यहां रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से लात-घूंसे भी चले। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है और हालातों को संभालने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंदियों में सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा हैं। अभी तक मतगणना से आए रुझानों में राजनाथ सिंह 16 हजार से अधिक वोट के साथ आगे चल रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here