Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiबीजेपी ने बाराबंकी में जारी किया ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी ने बाराबंकी में जारी किया ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट

अवधनामा संवाददाता
ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार बीडीसी प्रत्याशियों को दे रहे हैं बड़े-बड़े ऑफर
देखना है कि बाराबंकी में क्या होता है निष्पक्ष चुनाव?
श्रवण चौहान 
बाराबंकी(Barabanki) भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बाराबंकी जनपद में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा की गई  तथा लिस्ट जारी की गई है। जिसको लेकर ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों में खुशी की लहर है तो वहीं कुछ ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है ।आपको बताते चलें कि बाराबंकी के जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के द्वारा 14 ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेदीगंज से पूनम रावत दरियाबाद से आकाश पांडे देवा से धर्मेंद्र यादव निंदूरा से अनूप रावत पूरे डलाई से रत्नेश सिंह फतेहपुर से ओम प्रकाश वर्मा बनीकोडर से श्रीमती उर्मिला मसौली से अंशु वर्मा रामनगर से संजय तिवारी सूरतगंज से लकी सिंह सिद्धौर से आरती रावत सिरौलीगौसपुर से सपना चौहान हैदर गढ़ से देशराज रावत  हरख से रवि रावत शामिल है। गौरतलब है कि ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी जल्द ही अपने पार्टी की तरफ से ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का काम करेगी। फिलहाल बताया जाता है कि अधिकतर जगहों पर सत्ता का दबदबा कायम रहेगा जानकारी के लिए बता दें कि कुछ प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख के टिकट के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं । उदाहरण के लिए  सिद्धौर की ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार आरती रावत सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी  का दामन थामा और उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ही है जो लोगों का विकास कर सकती है और लोगों को लाभ दिला सकती हैं। हालांकि सिरौलीगौसपुर से ब्लाक प्रमुख पद के लिए सपना चौहान पर दांव लगाने का काम किया गया है तो वही सपना चौहान कहती है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों का विकास करती है और जातिवाद की राजनीति नहीं करती है इसीलिए हमें ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार बनाने का काम किया है और मैं ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीत चुकी हूं । क्योंकि अधिकतर बीडीसी हमारे सपोर्ट में है खैर यह तो आने वाला समय बताएगा कि कौन चुनाव जीतता है और कौन हारता है किसे ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी मिलती है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular