भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची

0
87

BJP released list of candidates for Zilla Panchayat members

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर प्रथम को छोड़कर सभी वार्डो के प्रत्याशियों की हुई घोषणा

अयोध्या।(Ayodhya)  जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची भाजपा ने जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की संस्तुति के उपरान्त महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने यह सूची जारी की है। मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि इसमें 40 में 39 वार्डो पर प्रत्याशी का चयन कर लिया गया है। अभी मिल्कीपुर प्रथम में प्रत्याशी की घोषणा बाकी है।
उन्होने बताया कि महानगर के पूराबाजार प्रथम से अच्छेलाल निषाद, द्वितीय से रोली सिंह, तृतीय एवं मसौधा से देवता प्रसाद पटेल की घोषणा की गयी है। वहीं जिले के मयाबाजार प्रथम से शिवदास मांझी, द्वितीय से नवीन सिंह, तृतीय से सूरज त्रिपाठी, चतुर्थ से पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, मसौधा प्रथम से कमलेश वर्मा, द्वितीय से गिरीश पाण्डेय, तृतीय से इन्द्रभान सिंह, सोहावल प्रथम से जया तिवारी, द्वितीय से कृष्ण कुमार पाण्डेय, सोहावल तृतीय एवं अमानीगंज से पुष्पा देवी, सोहावल चतुर्थ एवं अमानीगंज से दिनेश कुमार, रुदौली प्रथम से लालजीत सिंह, द्वितीय से राम प्रकाश यादव, तृतीय से रामदेव यादव, चतुर्थ रानी रावत, पंचम से रामनेवल लोधी, मवई प्रथम से संगीता रावत, द्वितीय से जनकलली, मवई तृतीय एवं रुदौली से श्रीनाथ यादव, अमानीगंज प्रथम से देशमती शुक्ला, अमानीगंज द्वितीय से गंगादीन रावत, अमानीगंज तृतीय से गीता रावत, मिल्कीपुर द्वितीय से बब्लू पासी, तृतीय से पुष्पा देवी, चतुर्थ से कमलेश यादव, हरिग्टनगंज प्रथम से प्रीति गोस्वामी, हरिग्टनगंज द्वितीय एवं मिल्कीपुर से सत्येन्द्र कुमार राजन, हरिग्टनगंज तृतीय से अनीता दूबे, बीकापुर प्रथम एवं हरिग्टनगंज एवं तारुन से सुनील राजपूत, बीकापुर द्वितीय से भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीकापुर तृतीय से शालू गुप्ता, बीकापुर चतुर्थ से फूलमता निषाद, तारुन प्रथम से शिव कुमार निषाद, तारुन द्वितीय से शीला वर्मा, तारुन तृतीय से बृजेन्द्र दूबे, तारुन चतुर्थ से वंदना यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here