अभियान चलाकर भाजपाइयों ने रोपित किये 202 पौधे

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

 पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
बाराबंकी। श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान जोर पकड़ने लगा है।
प्रत्येक बूथ पर दस पौधे का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्यकताओं में जोश है।वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। सिद्धौर मण्डल के दीनपनाह स्थित बूथ संख्या 398 व सिद्धेश्वर मंदिर स्थित बूथ संख्या 413 पर भाजपाइयों ने 202 पौधे रोपित किए, जिनमे नीम, पाकड़, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद आदि के वृक्ष शामिल हैं। पौधरोपण अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने लगाए गए अपने वृक्षों को बचाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, बृजभान वर्मा सीता शरण वर्मा महंत अनिल पूरी मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, राम शंकर दीक्षित, सत्यनाम वर्मा, प्रमोद वर्मा  दिनेश शर्मा रविन्द्र श्रीवास्तव, रामवीर सिंह,  सतीश गुप्ता, मदन वर्मा, राम तीरथ गुप्ता, लल्लू रावत, हनुमान वर्मा, विवेक राजपूत मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here