डॉ आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

0
95

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भाजपाइयों ने मंगलवार को भारत रत्न डॉ आंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सतरिख नाका स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। पंचमदास कुटी पीआर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर भारत के अप्रतिम राष्ट्र निर्माता थे। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। कहा कि बाबा साहब का मानना था कि समतामूलक समाज के बलबूते देश की विकास गति तीव्र होगी। सिद्धौर नगर में मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करके स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। जिले के सभी सांगठनिक मंडलों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर सन्तोष सिंह, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, डॉ राम कुमारी मौर्या, रचना श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, विजय आनन्द बाजपेई, पंकज गुप्ता, देव गुप्ता, विष्णु प्रभाकर वर्मा, राकेश पटेल, करुणेश वर्मा, सूरज सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here