जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने पर भाजपाइयों ने दी उन्हें बधाई

0
2113

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल बढ़ने पर मुट्ठीगंज चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगत प्रकाश नड्डा की तस्वीर पर मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर बधाई देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नई ऊंचाइयों को छुयेगी और आने वाले देश के अंदर होने वाले सभी राज्य के विधान सभा एवं लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी।
कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रहरि और संचालन सत्येंद्र कुमार सत्या ने किया।
बधाई देने वालों में किशन चंद्र जायसवाल, अनिल गुप्ता,अजय अग्रहरि, प्रिंस रावत, सत्या जायसवाल, रजनीश श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, नीरज केसरवानी, पद्माकर श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जायसवाल, आर्यन श्रीवास्तव, हरीश मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, धीरज शुक्ला, कमलेश केशरवानी आदि रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here