भाजपाइयों ने फूंका पाक विदेश मंत्री का पुतला

0
136

अवधनामा संवाददाता

रामसनेहीघाट बाराबंकी। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी में आक्रोश है। भारतीय जनता पार्टी रामसनेहीघाट के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला जलाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के लिए भूतों की अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भाजपा ने उत्तर प्रदेश मे प्रदर्शन किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुलूस निकालते हुए भिटरिया चौराहे पर पहुंचे। पुतला जलाने के बाद वक्ताओं ने कहा पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जानबूझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिसको भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। बनीकोडर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मधुकर तिवारी ने कहा इस प्रकार की टिप्पणी करके पाकिस्तान विदेश मंत्री ने अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है और कहा है कि बिलावल भुट्टो को तत्काल अपने बयान पर भारत की युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here