नई दिल्ली। गुजरात में सोमवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा। गुजरात में चुनाव समाप्ती के साथ ही, भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों समेत सभी आगामी चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में पार्टी की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। सोमवार से शुरू होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भापजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
समापन सत्र को संबोधित कर सकते हैं प्रधानमंत्री
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। बैठक में मंडल, बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
आगामी चुनावों को लेकर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न संगठनात्मक कार्यों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही लोगों तक पहुंचने के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें वैश्विक मंदी के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि और जी -20 प्रेसीडेंसी को शामिल करने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए संगठनात्मक गतिविधियों के अलावा, त्रिपुरा और कर्नाटक समेत कुछ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
Also read