प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भाजपा महानगर ने लिया गोद

0
80

BJP metropolis adopted the primary health center

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने नेहरू मार्केट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की घोषणा की है । भाजपा मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने मीडिया को बताया कि आज नेहरू मार्किट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओ का जायजा लेते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की घोषणा की। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों व अध्यक्षो को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके अंतर्गत उन्होंने इस स्वास्थ्य केंद्र का भृमण किया और इसमें जो भी सुविधाओ की कमी है उनको पूरा करने का काम किया जाएगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा जो जरूरत बताई गई हैं उनको पूरा किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र पर 200 लीटर का वाटर कूलर स्थापित किया जाएगा । केंद्र पर आने वाले रोगियों के लिए बेंच बनाई जाएंगी। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्र को आनी वाली सड़क व चबूतरा क्षतिग्रस्त है जिस पर उन्होंने शीघ्र ही सड़क व चबूतरा निर्माण कराए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का रखरखाव व साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद मुकेश गक्खड़ भी रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here