पसमांदा समाज का जिक्र भाजपा ने किया, दूसरे दलों के पेट मे मरोड़- वसीम

0
389

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सपा, बसपा कांग्रेस ने पसमांदा मुस्लिम समाज को वोटबैंक से आगे बढ़ने ही नही दिया। बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखकर समाज का सिर्फ दोहन ही किया। आज पीएम मोदी ने जब इस समाज का जिक्र किया साथ लेने की बात की तो दूसरे दलों के पेट मे मरोड़ हो रहा है। अब समय है कि पसमांदा समाज हिस्सेदारी देने वाले का ही साथ दे वह भले ही भाजपा क्यो न हो।
यह बात आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने पसमांदा जागरूकता अभियान के तहत आज सुढ़ियामऊ कस्बे में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ बने गठबंधन में वह सारे दल हैं जो अपनी अपनी जातियों को सत्ता रहते फायदा पहुंचाने के लिए बदनाम हैं। बसपा ने दलितों को, सपा ने यादवो को कांग्रेस ने अशराफ मुसलमान को तरजीह दी, किसी के एजेंडे में पसमांदा मुसलमान नही रहा जिसकी सामाजिक स्थिति दलितों से भी बदतर बताई जा चुकी है और जिस 85 फीसदी समाज ने इन सभी दलों को सत्ता की दहलीज तक पहुंचाया। बस यही आस बंधी रही कि इस सहयोग के एवज में यह दल पसमांदा मुसलमान के लिए कुछ करेंगे कुछ सोंचेंगे पर आजादी के बाद से अब तक पसमांदा मुस्लिम समाज का सिर्फ वोटबैंक की तरह इस्तेमाल होता रहा। किसी ने इस समाज के हक व बुनियादी सुविधाओं का ख्याल नही किया।
उन्होंने कहा कि आज जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पसमांदा मुस्लिम की बात की, उसे साथ जोड़ने की पहल की, पार्टी ने भी कदम आगे बढ़ाया तो दूसरे दलों में आग लग गई, अब सब पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे, इंडिया नामक मोर्चा भी बना डाला।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी 15 फीसदी अशराफ मुसलमानों की अगुवाई कर रहा, उसे 85 फीसदी पसमांदा मुसलमानों से कोई लेना देना नही।
इस प्रोग्राम के आयोजक श्री खुर्शीद अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ रहे, जबकि अध्यक्षता ग्राम प्रधान इमरान अहमद अंसारी ने की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रिजवान राइन जिला अध्यक्ष श्री नसरुद्दीन अंसारी जिला सचिव नसीम अंसारी हसन सलमानी आलम सलमानी, हाजी मदन अंसारी आरिफ सिद्दीकी फरहान अंसारी वेश मनिहार वेश सिद्दीकी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here