संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में भाजपाइयों ने किया जागरूक

0
13

उरई (जालौन)। भाजपा द्वारा संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी संगठन तथा जनप्रतिनिधि मिल कर दलित वोटरों को यह समझाने की कोशिश में लगे हैं कि विपक्षी सपा-कांग्रेस गठबंधन द्वारा भाजपा सरकार पर संविधान और आरक्षण विरोधी होने एवं संविधान बदलने का प्रयास करने के जो आरोप लगाकर लोकसभा चुनाव में दलित मतदाताओं के वोट हासिल कर लिए थे वो कांग्रेस और सपा की कोरी शिगूफेबाजी थी। भाजपा इसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भाजपा के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत गोखले नगर में सभासद दंगल यादव के निवास से लेकर गांधीनगर स्थित वाल्मीकि बस्ती तक जनसंपर्क कर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पत्रक बांटते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। अभियान में शामिल विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं पार्टी नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दलित मतदाताओं से कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूल्यों एवं आदर्शों से प्रेरित होकर बगैर किसी भेदभाव के हर गरीब, वंचित, दलित, महादलित, पिछड़े वर्ग और महिलाओं के हितों और उनके हक के लिए भाजपा निरंतर कार्य कर रही है जबकि विपक्षी दल सिर्फ झूठी अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, विपक्षी दल ही सबसे बड़े संविधान विरोधी हैं। इस दौरान महेंद्र सोनी, नरेश वर्मा, दंगल यादव, बादाम कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, दीपक गर्ग, अनिल अग्रवाल, प्रभंजन गर्ग, राघवेंद्र निरंजन, सौरभ पुरवार, मनीष नगरिया, विक्रम तोमर, विनोद सोनी, ब्रजेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र राठौर, वसंत अग्रवाल, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here