भाजपा की बैठक विकासखंड कुरारा के मीटिंग हाल में हुई संपन्न

0
213

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड के मीटिंग हाल में भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई। विकास खंड के ब्लॉक हाल में आज भाजपा मंडल कुरारा की गांव चलो अभियान कार्यशाला आयोजित की गई वहीं बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि मण्डल के 87 बूथों में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की 24 घण्टे बूथ पर एक दिन प्रवास करना होगा वहीं केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे व गांव के जनप्रतिनिधियों,संभ्रांत नागरिकों से मिलकर विकास कार्यों के लेकर बैठक करना है एवं देवालयों में सफाई अभियान चलाया जायेगा यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा
वहीं नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा का कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनन्दन किया वहीं आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर ज्ञानवेंद्र कुशवाहा, हरनारायण सिंह, चेयरमैन आशारानी कबीर,राहुल द्विवेदी,अनुज द्विवेदी ,सुभाष पाण्डेय, हरिओम सविता,अभय यादव,दीपक गौर,कालका प्रसाद, सूरज श्रीवास्तव, आकाशदीप पालीवाल एवं पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here