विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया पौधरोपण

0
93

BJP Mandal President planted saplings on World Environment Day

शरीफ अहमद खान (अवधानामा संवाददाता)

करमा सोनभद्र  (Karma sonbhadra) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही व जूनियर हाईस्कूल केकराही में भाजपा के करमा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और महामंत्री मनीष मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति भाजपा कर्तकर्ता राजू जायसवाल डॉ राकेश मौर्य शिखा श्रीवास्तव बड़े बाबू गुलाब सिंह, मनोज मौर्य और मंडल के पदाधिकारी तथा हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे महामंत्री मनीष मिश्रा ने बताया वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतना ही उपयोगी है जितना कि जीने के लिए भोजन की आवश्यकता मनुष्य को है जैसा कि अभी बीते दिनों हमसभी ने देखा है कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कितनी जाने गई कितने घर उजड़ गए इसलिए हमारी आपकी सबकी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाए और जैसे अपने पुत्र को पाल पोसकर बड़ा करता है ठीक उसी तरह पौधे का भी देखरेख किया जाए तो आने वाले समय में वही पौधा एक विशाल वृक्ष के रूप में तैयार होगा और आने वाले समय में हमको आक्सीजन देगा उन्होंने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है हम लोगो को इसबात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here