भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

0
42

BJP listened to PM Modi's Mann Ki Baat

अवधनामा संवाददाता

देवबंद :(Devband)  भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने सैनी सराय स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम उपरांत डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि सभी देशवासियों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित में क्या कार्य योजना है और कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए वह कितना चिंतन मनन कर रहे है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गांगुली, सोनू सैनी, वैभव अग्रवाल, कुलदीप सैनी, विपिन चौधरी, अभिषेक त्यागी आदि मौजूद रहे। उधर, बूथ नंबर 230-231 के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा संयोजक विवेक तायल के आवास पर एकत्र होकर मन की बात कार्यक्रम सुना। भाजपा जिला मंत्री विपिन भारतीय, जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक राजेश सिंघल व प्रदीप सिंघल आदि मौजूद रहे। वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग के आवास पर संगठन के पदाधिकारियों हरिओम  सिघंल, मनोज नामदेव, अंकित राणा व विकास चौधरी आदि ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here