भारत संकल्प यात्रा का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

0
230

अवधनामा संवाददाता

राज्य मंत्री ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

चोपन/ सोनभद्र मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा चोपन मण्डल के करगरा व टापू गांव पहुंचा जहाँ करगरा में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका संकल्प हम सभी भारतीयों को लेना है साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव गांव में लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना है ।यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा के सभी कार्यकर्ता गांव गांव में लोगों को इस अभियान में जोड़ कर पात्रो तक योजनाओं को पहुचाने में लग जाये ।कार्यक्रम में जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि मोदी सरकार भारत के गांव गरीब और किसानों के साथ सभी मोर्चों पर पुरी पारदर्शिता व बिना भेदभाव के काम कर रही है जिसके फलस्वरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी कार्यकर्ता व नागरिक अपना योगदान दें ।ग्राम पंचायत टापू में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मती उत्तरा त्रिपाठी प्रतिनिधि संजीव तिवारी व चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से स्वागत किया । चोपन विकास खण्ड अधिकारी शुभम् बरनवाल नें सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। यात्रा में प्रमुख रूप से चोपन मण्डल के यात्रा संयोजक तेजवन्त पाण्डेय ,जिला कार्यसमिति सदस्य डा सुरेन्द्र मौर्य, प्रदीप अग्रवाल, डा सतेन्द्र आर्य,सत्यप्रकाश तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम पटेल, मनीष प्रताप सिंह, संदीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र जायसवाल ,मण्डल मंत्री, सत्यदेव पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, हिमांशु आर्य, जितेन्द्र पाठक, बूथ अध्यक्ष छोटेलाल साहनी सेने साहनी इत्यादि कार्यकर्ता रहे कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here