विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में बी जे पी नेताओं ने गिनाये सरकार की उपलब्धियां

0
131

अवधनामा संवाददाता

विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यक्रम में लगा कई विभागों का स्टाल, लोगों को दी गयी जानकारी

बढ़नी सिद्धार्थनगर। पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग की विविध योजनायें, खाद्य एवं रशद विभाग, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड आदि का लगा स्टाल
विकास खण्ड बढ़नी अंतर्गत ग्राम मानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी ने कार्यक्रम आयोजकों समेत वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवा नेता राजू शाही , ए डी ओ पंचायत शकील अहमद , अनुपम सिंह , जे ई वर्मा , ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को विकसित राष्ट्र व पीएम के संकल्प को साकार करने को लेकर लोगों को शपथ भी दिलाई गयी।
इस दौरान उन्होंने एलईडी प्रोग्राम के माध्यम से चलाए जाने वाले पीएम के संदेश को सुना और पीएम रिकार्डिंग संबोधन के बाद लोगों की तालियां बजने लगी।
बतौर मुख्य अतिथि साधना चौधरी ने अधिकारी व कर्मचारियों से कार्यक्रम को शासन की मंशा अनुरूप धरातल पर उतारने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में लगे पीएम आवास , पीएम स्वानिधि, समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन योजनायें, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्टाल, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, आयुष्मान कार्ड, टीवी एवं क्षय रोग की जाँच, स्वच्छ भारत मिशन स्टालों का निरीक्षण कर कमियां दूर करने की बात कही |
संकल्प यात्रा के दौरान युवा नेता राजू शाही ने कहा पी एम मोदी के आने के बाद से लालटेन युग का अंत हो गया पहले लोग बैंक में खाता तक नहीं खुलवा पाते थे , चूल्हे पे खाना बनाते बनाते लोग खांसी और अन्य बीमारियों का शिकार हो जाते थे आज सबके घरों में गैस सिलिंडर पर खाना बनता है |
किसानों को किसानी के लिए शाहूकारों के मकड़ जाल से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड देकर उन्हें बचाया ,किसान सम्मान निधि देकर किसानों को सहारा दिया आज समाज के हर वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ मिल रहा है 2014 से आप जो बदलाव देख रहे हैं वह मोदी जी की देन है आप सब एक बार फिर मोदी जी को आने वाले चुनाव में जिताकर एक बार और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम करें |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here