भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने की पुलिस से गुहार

0
157

हिसार। हाल में हरियाणा में आदमपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं सोनाली फोगाट ने अपने देवर, देवरानी समेत 6 लोगों पर दुकान और 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सोनाली ने दिवंगत पति संजय के ममेरे भाई विकास, विकास की पत्नी कोनिका, उसके भाई दीपेश व पत्नी मोनिका के अलावा उनकी मां भगवंती देवी और प्रॉपर्टी डीलर आजाद नगर निवासी राम अवतार मित्तल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

सोनाली की शिकायत के अनुसार उन्होंने एक फरवरी 2011 को गंगवा के आजाद नगर निवासी राम अवतार मित्तल से दुकान ली थी, जो विकास ने दिलवाई थी। सोनाली ने 8.50 लाख रुपए की राशि की अदायगी की थी। बाद में सोनाली को पता चला कि राम अवतार और विकास ने मिलकर वह दुकान किसी और को बेच दी।

इसी प्रकार स्कॉलर कॉलोनी में 250 वर्ग गज का एक प्लॉट 12.50 लाख रुपए में विकास ने उनसे खरीदवाया। सोनाली के अनुसार उसका भी पूर्ण भुगतान उन्होंने कर दिया, लेकिन प्लॉट उनके नाम पर नहीं किया गया। सोनाली ने शिकायत में बताया कि उससे करीब 30 लाख रुपए भी नकद विकास ने लिए थे, लेकिन अब तक नहीं लौटाए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here