बढ़नी सिद्धार्थनगर। विधानसभा-302 शोहरतगढ़़ के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी श्याम जायसवाल ने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री सहित सांसद मीरजापुर श्रीमती अनुप्रिया पटेल से सोमवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर स्नेहिल भेंटकर नव वर्ष 2026 के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तम स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना भी प्रेषित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जायसवाल से विस्तारपूर्वक विधानसभा शोहरतगढ़़ को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए नव बर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि भाजपा नेता श्याम जायसवाल ने नव वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार से अब तक जारी अपने शुभकामना सन्देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल नव बर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के निरन्तर प्रयासों से देश और प्रदेश विकास के नये आयाम छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी और विकासपरक योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है, जिससे प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भाजपा नेता श्याम जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मीरजापुर जनपद उत्तर प्रदेश का उभरता हुआ जिला बनकर सामने आ रहा है।
केन्द्र और प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच, मजबूत नीतियों और योजनाओं के प्रभाव से मीरजापुर लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्याम जायसवाल ने विश्वास जताया कि मां दुर्गा की कृपा से मीरजापुर शीघ्र ही पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनायेगा। श्याम जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को नव वर्ष 2026 के अवसर पर उतर प्रदेश सहित उनके संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के जनपदवासियों से विकास यात्रा में सहभागी बनने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।





