बैनामा सुधा जमीन पर भाजपा नेता वह भूमाफिया पर जबरन कब्जा करने का लगा आरोप

0
326

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बैनामा सुधा जमीन पर भाजपा नेता वह भूमाफिया पर जबरन कब्जा करने का आरोप आजमगढ़ । डीएम एसपी कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर बैनामा सुधा जमीन पर कथित भू माफिया व भाजपा नेता पर असलहाधारियों को खड़ा कर जबरन कब्जा कराए जाने का आरोप लगाते हुए जहानागंज क्षेत्र के लपर्सीपुर गांव निवासी आलोक कुंदन सिंह पुत्र स्वर्गीय सुधाकर सिंह रविवार को रोडवेज स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन से भूमि को बचाने की गुहार लगाई है स पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीड़ित कुंदन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी माता के नाम से कोल बाज बहादुर स्थित आराजी संख्या 557 क ख्558 क ख का कुल 4 दाता से 60 एयर भूमि रजिस्टर्ड बैनामा लिया था स 9 वर्ष बाद सिविल लाइन निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सिंह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बैनामा सुधा जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है स राजस्व टीम के सीमांकन के बावजूद भी दबंगई द्वारा सरकारी सीमांकन को नहीं माना जा रहा है । असलाधारियों को खड़ा करके मेरे मां के नाम पर ली गई बैनामा सुदा जमीन को कब्जा किया जा रहा है स उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जमीन को बचाने में अगर मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी की घटना घटित हो उसकी पूरी जिम्मेदारी ज्ञानू सिंह की होगी । उन्होंने जिला प्रशासन से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here