ब्लाक बार के ग्राम टोड़ी में सपाईयों ने लगाई पीडीए चौपाल, ग्रामीणों से संवाद कर बतायीं सपा की नीतियां
ललितपुर। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने ब्लाक बार की ग्राम पंचायत टोड़ी में पीडीए चौपाल लगाकर लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान सभी वर्गो के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। चौपाल की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सोन सिंह बार ने की। वहीं चौपाल का सफल आयोजन वीरपाल अहिरवार एवं सहदेव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव मौजूद रहे। तो वहीं जिला उपाध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में समानता स्थापित करने के लिए संविधान का निर्माण किया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान की रक्षा एवं सभी वर्गो के अधिकारों को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं। भाजपा समाज को बांटने काटने का काम कर रही है। जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। इस दौरान पीडीए का घर घर पहुंचाया गया। चौपाल की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष सोन सिंह बार ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम पर है। आज आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस दौरान तुलसीराम अहिरवार, मक्खन कुशवाहा, नरेंद्र राजपूत, अरशद मंसूरी, खिलान सिंह यादव, महासचिव सेनपाल सिंह, बलवीर अहिरवार धनीराम कुशवाहा, मनभावन, दातार सिंह, रामनाथ सिंह, राजू, नीरज, रामकुमार राघवेंद्र सत्यप्रकाश, राजेंद्र डुलावन, आजाद, धर्मेंद्र, विजयदेव बलराम अहिरवार, अक्षय, अरविंद, प्रशांत, पुष्पेंद्र, शीलचंद, गंगाराम हरगोविंद, लालसिंह, अहिरवार हरिशंकर कुशवाहा, विजय अंबेडकर, देवेंद्र, जिला प्रवक्ता प्रमोद इमलिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read