विपक्षियों को तोड़ने में सफल हो रही भाजपा,दर्जनों नेताओं ने थामा पार्टी का दामन–

0
173
बल्दीराय, सुलतानपुर। जनपद मे पिछले कई दिनों से विपक्षियों को घेरनें में जुटी भाजपा के हाथ अब सफलता लगने लगी है। बुद्ववार को मुख्य विपक्षी दल सपा और बसपा से टूटकर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पार्टी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में इन सभी को भाजपा का पट्टा पहनाया गया। बीजेपी परिवार में शामिल होने के बाद इन सभी ने सांसद मेनका को दोबारा जिताने के लिए युद्वस्तर पर जुटने का संकल्प लिया।
बुद्ववार को भाजपा के कमलेश तिवारी के मार्ग दर्शन के प्रयास से समाजवादी एवं बहुजन समाज पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं ने भाजपा की कार्यशैली एवं नीतियों सबका साथ सबका विकास से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम लिया। जिसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रहे चंद्र प्रकाश सरोज, मोहम्मद शमीम अंगनाकोल बाबा प्रेम नाथ यादव, प्रधान वेद प्रकाश तिवारी एंजर दर्जनो साथियों सहित कमलेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा का दामन सम्भाला भाजपा में समलित नेताओं ने मेनका संजय गांधी को विजय दिलाने के अथक प्रयास करने की बात कही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here