अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के अयोध्या नगर निगम के नि. मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम का चुनाव संपन्न होने के बाद अपने असली स्वरूप में आ चुकी है और आम जनता का उत्पीड़न करने का काम जारी रखे हुए है,अयोध्या नगर निगम चुनाव में झूठे वादों के सहारे पहले जनता से वोट लिया और अब उसी जनता का आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न करने का कार्य कर रही है,पहले गुप्तारघाट और सूर्यकुण्ड में सैर करने के लिए 10 रुपए का शुल्क लगाया और अब अयोध्या नगर निगम वासियों से घर का कूड़ा एकत्र करने के लिए 50 रुपए प्रति माह हर घर से शुल्क लिए जाने की कवायद ये दर्शा रही की भारतीय जनता पार्टी को आम जन के परेशानियों से कुछ लेना देना नही है,इनका निर्णय ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है ।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि आम जनता के साथ इस तरह से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा हाउस टैक्स,के नाम पर अयोध्या नगर निगम वासी पहले से ही परेशान है और अब वर्तमान सरकार ने कूड़ा प्रबंधन के नाम पर एक और आर्थिक बोझ जनता पर डाल दिया है, यदि सरकार ने इन निर्णय को वापस नहीं लिया तो जनता के हित को देखते हुए समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर बहुत जल्द सरकार को घेरने का काम करेगी।।