Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeभाजपा ने सर्वसमाज को दिया सम्मान: वीरेन्द्र चौधरी

भाजपा ने सर्वसमाज को दिया सम्मान: वीरेन्द्र चौधरी

 

 

अवधनामा संवाददाता

भाजपा नेता नवाब गुर्जर के आवास पर आम पार्टी का आयोजन

सहारनपुर। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा एक समान विचारधार वाली पार्टी है, जो सर्वसमाज को सम्मान देने का काम करती है, जिसके बल पर आज प्रदेश में पूर्ण बहुमत की पुनः सरकार बनी है।
प्रदेश के पूर्व मंत्री वीरेंद्र चौधरी आज यहां हकीकत नगर गन्ना भवन के समीप नवाब गुर्जर के आवास पर आयोजित आम पार्टी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को सर्वाेपरि मानते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सर्व समाज के लिए हितकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है, जिसके चलते अपराधी अपने आप आत्मसमर्पण कर रहे है। एमएलसी वीरेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द को मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने प्रदेश गन्ना संघ के पूर्व चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह गुर्जर एवं नवाब गुर्जर के आयोजन की प्रशंसा करते कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी प्यार और भाईचारे को मजबूत करते हैं और ऐसे आयोजनों में हम सब आपस में मिलजुल कर अपने विचारों का भी आदान प्रदान करते हैं। अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे आयोजन करने चाहिए। विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक लाज कृष्ण गांधी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विकास कार्य को धारा प्रवाह के रूप में किया है, जिससे प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम, महापौर संजीव वालिया, पूर्व चेयरमैन हरीश मलिक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारा सामाजिक ताना-बाना मजबूत होता है। इस अवसर पर प्रदेश गन्ना संघ के पूर्व चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, ब्लाक प्रमुख शिवराज सिंह, सुभाष चौधरी, चेयरमैन मनोज कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता केएल अरोड़ा, अनुज त्यागी, सुदेश गुर्जर, विश्वदयाल छोटन, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी रणबीर सिंह, चेयरमैन एमआजाद अंसारी, वीरेंद्र गुर्जर, बिट्टू नंबरदार, डीसीडीएफ के चेयरमैन नरेंद्र पंवार, प्रवीण छावड़ा, रघुराज बॉबी, योग चुग, तरुण भोला, राजीव सैनी, मनीष साहनी, श्यामबीर सिंह, महेश नारंग, सुशील चौधरी, प्रोफेसर चंद्रशेखर, सुमित जैन, शकील अहमद, सुनील कुमार, उज्जवल चौधरी, कंवलजीत सिंह, सुदेश प्रधान, ऋषिपाल, ब्रहमपाल सिंह समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular