अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भाजपा सरकार लोकतन्त्र का गला घोट रही है, सरकार कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी, राहुल गांधी के भाषण के अंशो को लोकसभा की कार्यवाही से हटवा रही है और आपने सबसे पूंजीपति मित्र गौतम अडानी के महाघोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने जाने से क्यो डर रही है प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालो मे जवाब क्यो नही दे रही है।
उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर ‘‘हम अडानी के है कौन’’ श्रंखला में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। तनुज पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के पहले कहा था कि काला धन वापस लायेगे, हर नागरिक के खाते में 15 लाख आयेगे आज देश की आवाम जानना चाहती है कि काले धन पर प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ ? आज देश यह जानना चाहता है कि एक संदिग्ध शाखा वाला समूह देश की सम्पत्तियो पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा है और हमारी सरकारी एजेन्सियां खामोश है और उनका रास्ता सुगम बना रही है। एल0आई0सी0 द्वारा खरीदे गये अडानी समूह के शेयरो का मूल्य दिसम्बर 2022 को 83 हजार करोड था जो फरवरी 2023 को घटकर 34 हजार करोड रह गया इस तरह 30 करोड एल0आई0सी0 पालसी धारको के बचत के मूल्यो में 44 हजार करोड की कमी आ गयी। कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपति मित्र अडानी द्वारा किये गये महाघोटाले से चिन्तित है और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच संयुक्त संसदीय समिति से चाहती है। वार्ता में मुख्यरूप से पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, महासचिव केसी श्रीवास्तव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी, तथा विशाल वर्मा मौजूद थे।