भाजपा सरकार ने बेसिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन किया- सरिता भदौरिया

0
247

अवधनामा संवाददाता

इटावा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला उत्सव सृजनोत्सव का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया विधायिक सदर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया तथा शिक्षकों द्वारा बनाई गई चित्र क्राफ्ट मूर्ति सीनरी आदि का अवलोकन किया तथा कलाकृतियों एवं वॉल पेंटिंग की सराहना की तथा नई शिक्षा नीति मैं कला के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया एवं उत्साहवर्धन किया।विधायक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेसिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन किया है आज बेसिक शिक्षा के विद्यालय ग्राम की बेहतरीन साधन संपन्न इमारत है और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है था उत्तर प्रदेश निपुण प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।उन्होंने सभी शिक्षकों की कलाओं की प्रशंसा की।इस अवसर पर प्राचार्य डाइट द्वारा उनका स्वागत कर शिक्षकों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भेंट किया।कार्यक्रम का संचालन स्टेट रिसोर्स पर्सन राम जनम सिंह ने किया।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी,डाइट के सभी प्रवक्ता गण अन्य पदाधिकारी गण तथा जनपद के सभी ब्लॉक के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।अंत में प्राचार्य डाइट ने सभी का एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here