भाजपा सरकार किसान, मजदूर विरोधी: डाॅ.अशोक

0
505

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉअशोक मलिक ने कहा कि सरकार किसान मजदूर ही नहीं, हर वर्ग के लिए विरोधी है। वर्तमान सरकार में व्यापारी, छात्र, शिक्षक, कामगार, गरीब, अमीर सभी लोग भुखमरी के कगार पर है। सरकार ने गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का मन बना लिया है। सरकारी मशीनरी को दलालों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.अशोक मलिक ग्राम शेखपुरा में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि सरकार किसान मजदूर ही नहीं, हर वर्ग के लिए विरोधी है। सरकार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को मुंह पर टेप लगा रखी है और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का बुलडोजर का भय दिखाया जा रहा है। पहले गैस सिलेण्डर साढ़े 450 रूपये, 50 डीजल महंगा बताया करते थे, लेकिन आज रूपये 1100 का सिलेंडर और रूपये 100 का एक लीटर तेल वर्तमान सरकार सस्ता बता रही है। हमें सरकार से जवाब चाहिए कि वह महंगाई कम करने का फार्मूला कौन सा फार्मूला है। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव राव रजा खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र चैधरी व राव इमरान एडवोकेट ने कहा कि आज करो मरो की स्थिति पैदा कर दी है। सरकार देश को बेचने पर आमादा हो रही है। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को गन्ना भवन का घेराव किया जायेगा गन्ना मूल्य घोषित न किया गया, तो आंदोलन का बिगुल छेड़ दिया जायेगा। बैठक को साजिद सलमानी, इरशाद, सोनू, राव जीशान, राव फारुख, राव मेहताब आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राव जाकिर, रजा कादिर, तहसीन कुरैशी, राव मुन्ना, राव फराकत, राव यासीन कुरैशी, राव अबरार, अकबर, फरहान, आमिर खान, सद्दाम कुरैशी, जमीर कुरैशी, सोहेल कुरैशी, शोएब कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, छोटा कुरैशी, संजय, नीतू सोनी, राहुल शर्मा, रोबिन कुरैशी, शोएब, भूरा, सोनी, अनिल सोनी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here