भाजपा की हुई डीडीसी सिरौलीगौसपुर तृतीय सीट, 6 वोट से सीमा ने दर्ज की जीत

0
245

अवधनामा संवाददाता

नगमा बानो को मिली हार, भाजपा खेमे में खुशी की लहर

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्य सिरौलीगौसपुर तृतीय के उपचुनाव की मतगणना राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर में शुक्रवार को कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। कड़े मुकाबले में सीमा देवी पत्नी मनोज सोनी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी नगमा बानों को 6 मतों से परास्त कर जीत हासिल की है। भाजपा नेता मनोज सोनी की पत्नी की इस विजय पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।
बताते चलें कि सिरौलीगौसपुर ज़िला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 16863 मत पडे थे। जिसमें 403 मत अवैध घोषित किए गए। जागेश्वरी को 147 कुल मत मिले, नगमा बानो को 3553 मत,फूलमती को 1486 मत, रेखा देवी को 2665 मत, शिवकुमारी को 3293 मत, सपना को 579 तथा विजेता सीमा सोनी को 3559 मत मिले हैं। इस प्रकार भाजपा समर्थित सीमा सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नगमा बानो को मात्र 6 मतों से पराजित कर विजय श्री हासिल की। भाजपा मंण्डल अध्यक्ष संन्तोष पांन्डेय आई टी सेल के अमित पान्डेय रामू अधिवक्ता विजय कुमार अवस्थी विनोद कुमार रावत अजय कुमार रावत सहित सैकड़ों लोगों ने मनोज सोनी की पत्नी की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए मनोज सोनी को बधाई दी है।

भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़ा हुआ पसमांदा मुस्लिम

पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों की खैरियत ली, साथ चलने का दिलासा दिया तो पसमांदा समाज भी कदम आगे बढ़ा रहा है। डीडीसी तृतीय सिरौलीगौसपुर सीट के लिए हुए चुनाव में पसमांदा मुसलमानों ने भाजपा का साथ यानी वोट दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रतिद्वंद्वी को मुंह की खानी पड़ी। इस जीत से भाजपा ही नही बल्कि पसमांदा समाज भी उत्साहित हैं और इसका असर आने वाले चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। दो दर्जन से अधिक दलों के गठबंधन को एक किनारे रख पसमांदा मुस्लिम समाज ने इस चुनाव से ही अपनी मंशा जाहिर कर दी, ऐसा कहा जा सकता है। वैसे भी अंदरखाने में कहा जा रहा कि अगर पसमांदा मुसलमान को साथ लेने में भाजपा कामयाब हो गई तो 2024 की तस्वीर ही कुछ और होगी। फिलहाल सभी इस जीत की खुशी में डूबे हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here