घर-घर संपर्क अभियान को सघन करने की कवायद में जुटी भाजपा

0
119

अवधनामा संवाददाता

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए दो लाख लोगों से मिस कॉल करवाएगी भाजपा

बाराबंकी। भाजपा ने घर-घर संपर्क अभियान को और सघन करने का फैसला किया है।महासंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक में इस अभियान और विस्तार देने के लिए जिले के शिक्षा संस्थानों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो के साथ चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक चली कवायद में तय हुआ कि पार्टी कार्यकर्ता करीब दो लाख लोगों से 9090902024 पर मिस कॉल करवा कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए समर्थन प्राप्त करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और उनसे फीडबैक भी लेंगे। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकनी है। विशिष्ट अतिथि व स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने में मोदी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मोदी के प्रयासों के चलते 36 वर्षो बाद नई शिक्षा नीति लागू की गई है। ऐसे में मोदी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने में शिक्षण संस्थानों की
महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर घर घर संपर्क व संपर्क से समर्थन अभियान में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में नंबर एक पर होगा। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने स्वागत किया।जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने आभार ज्ञापित किया। संचालन अरविंद मौर्य ने किया।इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, हरगोविंद सिंह, विजय आनंद बाजपेई, डॉक्टर सुजीत चतुर्वेदी, विकास श्रीवास्तव, विपिन सिंह राठौर, बलराम वर्मा, पीजे पांडेय, दिनेश चंद्र पांडेय, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी सहित काफी संख्या में प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
फोटो न2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here