अवधनामा संवाददाता
तिरंगे की आन, बान, शान को समर्पित है अभियान.- अर्चना मिश्रा
बाराबंकी। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने में भाजपा जुट गई है। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश की अध्यक्षता में जिला बैठक आयोजित हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष को यादगार बनाने के लिए हर-घर तिरंगा अभियान की घोषणा की है। इस अभियान का मकसद देशवासियों को देश की मिट्टी से जुड़ने की भावनात्मक पहल है।उन्होंने कहा कि हर एक देशवासी राष्ट्रीय स्वाभिमान व राष्ट्र प्रेम के इस अद्वितीय महोत्सव में सहभाग कर सके इसके लिए आगामी 15 अगस्त को सभी घरों पर तिरंगा शान से फहराएगा। तिरंगे की आन बान शान को समर्पित यह अभियान 11 से 17 अगस्त तक पूरे देश में चलेगा। सरकार की मदद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तिरंगा पहुँचाने में मदद करेंगे। जिला बैठक में इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश मंत्री ने बूथ सशक्तिकरण अभियान व अन्य अभियानों की समीक्षा भी की। सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने कहा कि इस अभियान के जरिये हर एक व्यक्ति को अपने देशभक्ति के जज्बे को जाहिर करने का मौका मिलेगा।बैठक की शुरुआत श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बैठक के प्रथम सत्र में तेलांगाना में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अनुमोदित आर्थिक व राजनैतिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सन्चालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रचना श्रीवास्तव, गुरुशरण लोधी, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, बृजेश रावत, दिलीप मिश्रा, अवधेश वर्मा, राम सिंह वर्मा, पवन सिंह रिंकू, रोहित सिंह,राजकुमार सोनी,आशुतोष अवस्थी, प्रवीण सिंह सिसौदिया, विष्णु प्रभाकर वर्मा, गुरदीप सिंह, संजय अवस्थी, अरुण वर्मा, मुलायम सिंह यादव, कौशलेंद्र शुक्ला संजीव वर्मा सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे।
फ़ोटो न 2
Also read