अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दी डिस्ट्रिक्ट बार के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी समस्या को सुना और जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष धुरुव सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा क्योंकि अधिवक्ताओं के साथ-साथ जनता के भी समस्या से जुड़ी हुई है क्योंकि जनता की समस्या से जुड़े हुए समस्या है जिसका निदान हर हाल में करने जरूरी है रहेगा दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, की आपात बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता, अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह (एडवोकेट) ने किया तथा बैठक का संचालन मंत्री श्री अजय कुमार सिंह (एडवोकेट) ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि संयुक्त संघर्ष समिति के प्रस्ताव दिनांक 26.11.2022 का अनुमोदन किया जाता है। संयुक्त संघर्ष समिति के प्रस्ताव के क्रम में दिनांक 1 दिसंबर को समय 12.30 बजे दिन में जनपद आजमगढ के सभी बार संघों के सभी अधिवक्तागण कलेक्ट्री कचहरी के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट करेगें तथा जनपद के सभी बार संघो संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अतिथि कक्ष में आहूत की गयी है। जिसमें आन्दोलन की अगली रूप-रेखा पर विचार किया जायेगा। आज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल के साथ मण्डलायुक से वार्ता भी हुई तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आज दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में आकर हमारे आन्दोलन को समर्थन एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है जनपद के सभी बार संघो को प्रस्ताव भेजकर मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी है।