भाजपा पार्षद ने अपने ही वार्ड के युवक पर तानी पिस्टल

0
192

अवधनामा संवाददाता

दर्जनों समर्थकों के साथ मिलकर युवक पर किया हमला

जख्मी युवकों को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

अयोध्या। होली पर्व को लेकर पहले ही जिला प्रशासन धारा 144 लागू किया था लेकिन होली के दिन हुड़दंग करने को बक्शा नहीं जायेगा परन्तु होली के दिन ही नगर निगम के कन्धारी बाजार वार्ड के पार्षद व उनके पुत्र ने अपने ही वार्ड के एक युवक व उसके मित्र के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर उन्हें जान से मरने का प्रयास कर दिया। और अपने दर्जनों समर्थको के साथ मिलकर दो युवकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामला बुधवार की दोपहर का ज़ब पूरा जनपद होली के रंग मे डूबा हुआ था तभी निगम क्षेत्र के कंधारी बाजार वार्ड मे पार्षद पुत्र सौरभ प्रजापति व पार्षद बुध्दिपाल प्रजापति अपने दर्जनों समर्थको के साथ वार्ड निवासी श्यामसुंदर गौड़ के पुत्र विजय गौड़ को घर से बुलाकर उस पर हमला कर दिया। वहीं अपने मित्र को बचाने पहुंचे महाजनी टोला निवासी आभूषण व्यवसाई रणजीत सोनी के ऊपर पार्षद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल तानते हुए फायर कर दिया पिस्टल लाक होने के कारण नहीं चली और स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल रिकाबगंज चौराहे पर तैनात सिपाही को दी जिस पर पहुंचे दरोगा व चिता मोबाइल ने बुद्धिपाल व घायल दोनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल ले आये जहां दोनों पार्टी का मेडिकल परीक्षण करवाया। पार्षद ने जिला चिकित्सालय मे डाक्टरो अथवा स्टॉफ के साथ भी जमकर अपनी नेतागिरी का रौब दिखाया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि पार्षद के द्वारा मारे गये दोनों युवकों को गंभीर हालत मे देखते हुये उन्हें भर्ती कर दिया गया। परन्तु श्यामसुंदर द्वारा छीनी गयी जो पिस्टल रिकाबगंज चौकी प्रभारी के सुपुर्द की गयी उसे धाराओं मे शामिल नहीं किया गया। जबकि सार्वजानिक स्थान पर असलहे का प्रदर्शन करने पर पहले ही सरकार अथवा प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा हैं। वार्ड वासियो की माने तो इससे पूर्व भी पार्षद द्वारा इसी तरह अपनी पिस्टल का प्रदर्शन करते देखा जा चुका हैं। अब देखना यह हैं की पुलिस सरकार की सुनती हैं या फिर जनता की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here